विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

जिस्मफरोशी से इनकार करने पर काट डालीं पत्नी की उंगलियां

जिस्मफरोशी से इनकार करने पर काट डालीं पत्नी की उंगलियां
प्रतीकात्मक चित्र
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यक्ति ने कथित रूप से जिस्मफरोशी से इनकार करने पर अपनी पत्नी के दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वीके श्रीवास्तव ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने ने आपसी विवाद के दौरान अपनी पत्नी के दोनों हाथों की उंगलियां गड़ासे से काट दीं।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके मायके के लोगों का आरोप है कि वह शख्स अपनी पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा कराना चाहता था, जिसका वह विरोध कर रही थी। श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली, जिस्मफरोशी, देह व्यापार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, Bareilly, Prostitution, Crime Against Women