अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
धर्मशाला:
यहां धर्मकोट के ध्यान केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए जहां से वह विमान से दिल्ली गए.
31 जुलाई को यहां पहुंचने वाले आप प्रमुख ने एक से 10 अगस्त तक ध्यान सत्र में हिस्सा लिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘10 दिन के विपश्यना के बाद वापस आ रहा हूं. तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने आप नेता राजन सुशांत से भी मुलाकात की और 2017 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की. बैठक के बाद सुशांत ने कहा कि अगले साल के चुनाव में आप की बड़ी भूमिका होगी और केजरीवाल तय करेंगे कि राज्य में पार्टी का नेतृत्व कौन करे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
31 जुलाई को यहां पहुंचने वाले आप प्रमुख ने एक से 10 अगस्त तक ध्यान सत्र में हिस्सा लिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘10 दिन के विपश्यना के बाद वापस आ रहा हूं. तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने आप नेता राजन सुशांत से भी मुलाकात की और 2017 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की. बैठक के बाद सुशांत ने कहा कि अगले साल के चुनाव में आप की बड़ी भूमिका होगी और केजरीवाल तय करेंगे कि राज्य में पार्टी का नेतृत्व कौन करे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला, विपश्यना सत्र, अरविंद केजरीवाल, Himachal Pradesh, Dharmshala, Vipashyana Session, CM Arvind Kejriwal