विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

मेरठ : दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मेरठ : दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र में दो करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हेरोइन बरामद करने वाली पुलिस टीम के प्रभारी मुनेद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने रछौती तिराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की जिप्सी की जांच की, तो उक्त गाड़ी के ड्राइवर इजराइल के कब्जे से चार लैदर पैकिंग में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसकी कीमत लगभग दो करोड रुपये आंकी गई है.

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मेरठ, पुलिस, हेरोइन, ड्रग्स, Heroin, Drugs, Police, Meerut