विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

पैसे को लेकर विवाद में पिता और भाभी पर फावड़े से हमला, दोनों की मौत

पैसे को लेकर विवाद में पिता और भाभी पर फावड़े से हमला, दोनों की मौत
पैसे को लेकर विवाद में बांदा जिले में एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाभी की हत्या कर दी.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र के मउ गांव में गुरुवार को देर शाम आटा चक्की बेचने के रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने पिता और भाभी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी.

थानाध्यक्ष मर्का वीके मिश्र ने बताया कि "सालिगराम (70) ने अपनी पुरानी आटा चक्की हाल ही में बेची थी. उसका छोटा बेटा महेन्द्र सिंह इस रकम में अपना हिस्सा जता रहा था. इसी को लेकर पिता-पुत्र में गुरुवार को देर शाम विवाद हुआ और महेन्द्र ने पिता पर फावड़े से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ससुर को बचाने गई हमलावर की भाभी सरोज (40) पत्नी ज्ञान सिंह पर भी कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई."

थानाध्यक्ष ने बताया कि "ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सरोज को उपचार के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रही थी, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. हमलावर महेन्द्र फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बांदा, दो की हत्या, पिता और भाभी पर फावड़े से हमला, UP, Attack On Father And Sister In Law, Two Killed, Banda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com