विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

कैमरे में कैद : केरल में गैंगवार, युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला...

कैमरे में कैद : केरल में गैंगवार, युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला...
तिरुअनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के पास बसे एक गांव में छिड़ी गैंगवार के दौरान चार लोगों ने डंडों से एक युवक को इतनी बुरी तरह पीटा, जिससे बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी, जब इस वारदात का 46 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जाने लगा।

इस युवक पर हमला रविवार शाम को रेलवे फाटक के निकट उस जगह किया गया, जहां छोटी सड़क मेनरोड से मिल रही है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान 'शबीर' के रूप में हुई है। कैमरे में दिखाई दे रहे चार हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष तीनों लापता हैं।
 

पुलिस उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है, जिसने वीडियो शूट किया, और जो कथित रूप से हत्या का एकमात्र चश्मदीद गवाह भी है। वैसे, इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक लगभग छह लाख लोग देख चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, कुछ राहगीरों ने वारदात देखने के बाद उन्हें मदद के लिए फोन किया था, और वही लोग शबीर को अस्पताल लेकर गए, जहां सोमवार को उसकी मौत होने तक उसकी हालत गंभीर ही बनी रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरे में कैद, केरल में गैंगवार, डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तिरुअनंतपुरम, Caught On Camera, Gangwar In Kerala, Man Beaten To Death, Thiruvanthapuram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com