तेलंगाना:
तेलंगाना में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसके बाद बुजुर्ग कार की छत पर जा गिरा और गाड़ी करीब 15 किलोमीटर आगे तक चलती रही। 70-वर्षीय के. वेंकट रेड्डी सड़क पार कर रहे थे, तभी एक मारुति सुजुकी रिट्ज ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेड्डी का शरीर हवा में उछल गया और वह गाड़ी की छत पर आ गिरे। पुलिस ने बताया कि रेड्डी की तत्काल मौत हो गई। उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं।
कार चला रहे रहीम खान नामक शख्स ने कथित रूप से शुरू में गाड़ी रोकी थी और उन्हें आसपास के लोगों ने घायल रेड्डी को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन संभवत: वह बहुत घबरा गया और उसे नजदीक में कोई अस्पताल नहीं दिखा, इसलिए वह 15 किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर इस रूट से भी पूरी तरह वाकिफ नहीं था। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर यह गाड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हैदराबाद से सूर्यापेट की ओर जा रही थी।
कार चला रहे रहीम खान नामक शख्स ने कथित रूप से शुरू में गाड़ी रोकी थी और उन्हें आसपास के लोगों ने घायल रेड्डी को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन संभवत: वह बहुत घबरा गया और उसे नजदीक में कोई अस्पताल नहीं दिखा, इसलिए वह 15 किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर इस रूट से भी पूरी तरह वाकिफ नहीं था। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर यह गाड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हैदराबाद से सूर्यापेट की ओर जा रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं