विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

बिहार : जिला सहकारिता पदाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार : जिला सहकारिता पदाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) डॉ. श्रवण कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि शक्ति सामंत उर्फ मुन्ना राय से एक राइस मिल में लगाए गए फायर सेफ्टी के बिल का भुगतान करने के एवज में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी. मुन्ना ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की थी. ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराए जाने और सही पाए जाने पर एक विशेष टीम का गठन किया.

पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक, कुमार जब रिश्वत के 50 हजार रुपये ले रहे थे, वैसे ही टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ब्यूरो की टीम कुमार के आवास की तलाशी लेने में लगी हुई है. ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान निवेश से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरपुर, बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीसीओ, रिश्‍वत, Muzaffarpur, Bihar, District Cooperative Officer, DCO, Bribe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com