विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

आजमगढ़ : रोडवेज बस व स्कार्पियो की टक्कर में 7 की मौत, अन्य तीन घायल

आजमगढ़ : रोडवेज बस व स्कार्पियो की टक्कर में 7 की मौत, अन्य तीन घायल
प्रतीकात्मक फोटो
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर में रविवार सुबह परिवहन निगम की बस और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन महिला और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में अन्य तीन घायल हो गए हैं.

बलिया जिले के दस से अधिक लोग स्कार्पियो से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे. स्कार्पियो आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा राजेपुर के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रही रोडवेज बस की स्कार्पियो से आमने-सामने से टक्कर हो गई.

दुघर्टना इतनी भवायह थी कि बस के आगे वाले हिस्से और स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पंचनामा भरकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे में मरने वालों सीमा यादव, हैप्पी (1), छोटी यादव (4), आशा रानी (42), चालक यूसुफ, अनीता, शिवदुलारी शामिल हैं. राजकुमारी (45), शिव शंकर (46) और आरती (18) का उपचार चल रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com