 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        35 साल की प्रतिभा पुंडीर सेंगर देश की बेटियों के खातिर अंबाला से दिल्ली के इंडिया गेट तक का सफर पैदल तय करने जा रहीं हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को और प्रभावी बनाने और बेटियों के अधिकारों के लिए प्रतिभा 7 दिसंबर को अपनी यात्रा अंबाला कैंट से शुरू करेंगीं और अगले 4 दिनों के अंदर पैदल चलकर उनका दिल्ली के इंडिया गेट पहुँचने का लक्ष्य है.
प्रतिभा के पति मनीष सेंगर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग उत्तर पूर्वी भारत में है.अपनी पत्नी का सपोर्ट करने के लिए मनीष इन दिनों छुट्टी लेकर अंबाला कैंट में हैं. शुरू से कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली प्रतिभा मूलरूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं और पेशे से टेक्सटाइल डिज़ाइनर हैं. 2004 में उनकी शादी आर्मी अफसर मनीष से हुई.प्रतिभा के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने आर्मी के अफसरों की पत्नियों के होने वाले सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई बार अवार्ड भी जीते.
प्रतिभा के मुताबिक पिछले लंबे समय से वो अंबाला कैंट में अपने 9 साल के बेटे और साढ़े 3 साल की बेटी के साथ अकेली रह रहीं हैं क्योंकि मनीष की पोस्टिंग उत्तर पूर्वी राज्य में है.प्रतिभा का कहना है कि दोनों बच्चों की देखभाल करने के अलावा जो समय मिलता था उसमें गॉसिप करने की बजाय उन्होंने दौड़ लगाना शुरू किया,वो करीब ढाई साल से हर रोज़ दौड़ती हैं और इन दिनों वो रोज़ 12 किलोमीटर दौड़ती हैं.
प्रतिभा ने हाल ही में सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने और बेटियों के खातिर पैदल चलकर अंबाला से चंडीगढ़ का सफर तय किया था,अब उनका अगला लक्ष्य है,अंबाला से दिल्ली का सफर. प्रतिभा के मुताबिक वो 'वॉक अपटू डेल्ही' की शुरुआत 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू करेंगीं.रास्ते में उनके आगे कार में उनके बच्चे और पति रहेंगे.प्रतिभा की इस मुहिम को उनके पति के साथ अब सेना का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
                                                                        
                                    
                                प्रतिभा के पति मनीष सेंगर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग उत्तर पूर्वी भारत में है.अपनी पत्नी का सपोर्ट करने के लिए मनीष इन दिनों छुट्टी लेकर अंबाला कैंट में हैं. शुरू से कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली प्रतिभा मूलरूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं और पेशे से टेक्सटाइल डिज़ाइनर हैं. 2004 में उनकी शादी आर्मी अफसर मनीष से हुई.प्रतिभा के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने आर्मी के अफसरों की पत्नियों के होने वाले सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई बार अवार्ड भी जीते.
प्रतिभा के मुताबिक पिछले लंबे समय से वो अंबाला कैंट में अपने 9 साल के बेटे और साढ़े 3 साल की बेटी के साथ अकेली रह रहीं हैं क्योंकि मनीष की पोस्टिंग उत्तर पूर्वी राज्य में है.प्रतिभा का कहना है कि दोनों बच्चों की देखभाल करने के अलावा जो समय मिलता था उसमें गॉसिप करने की बजाय उन्होंने दौड़ लगाना शुरू किया,वो करीब ढाई साल से हर रोज़ दौड़ती हैं और इन दिनों वो रोज़ 12 किलोमीटर दौड़ती हैं.
प्रतिभा ने हाल ही में सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने और बेटियों के खातिर पैदल चलकर अंबाला से चंडीगढ़ का सफर तय किया था,अब उनका अगला लक्ष्य है,अंबाला से दिल्ली का सफर. प्रतिभा के मुताबिक वो 'वॉक अपटू डेल्ही' की शुरुआत 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू करेंगीं.रास्ते में उनके आगे कार में उनके बच्चे और पति रहेंगे.प्रतिभा की इस मुहिम को उनके पति के साथ अब सेना का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        आर्मी ऑफिसर की पत्नी का मार्च, अंबाला से इंडिया गेट तक मार्च, वॉक अपटू डेल्ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, Army Officer Wife March, Ambala To India Gate March, Walk Upto Delhi, Pratibh Pundir Sengar, प्रतिभा पुंडीर सेंगर
                            
                        