विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

पणजी : धमकी भरे कॉल के बाद एयर इंडिया के विमान में ली गई तलाशी

पणजी : धमकी भरे कॉल के बाद एयर इंडिया के विमान में ली गई तलाशी
प्रतीकात्मक चित्र
पणजी: दिल्ली से पणजी पहुंचने वाले एयर इंडिया के एक विमान से यात्रियों के निकलने के बाद उसकी तलाशी ली गई, क्योंकि पुलिस को एक फोन आया था जिसमें विमान में बम होने का दावा किया गया था।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कलांगुट पुलिस को एक फोन आया था, जिसमें गोवा जा रही एआई516 उड़ान में बम लगाये जाने की बात कही गई थी।' उन्होंने कहा कि वास्को में दोपहर दो बजे उतरने वाले विमान की पूरी तरह जांच की गई।

अधिकारी ने कहा, 'प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह अफवाह वाली सूचना थी लेकिन हम लोग किसी तरह का जोखिम नहीं ले रहे हैं।' उनके अनुसार बम निरोधक दस्ते अभी भी काम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि विमान में 89 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। गोवा हवाई अड्डा के निदेशक केएस राव से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पणजी, एयर इंडिया, विमान की तलाशी, बम की अफवाह, Panaji, Air India, Hoax Call, Bomb Threat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com