
श्रीनगर:
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में दर्दपुरा में शुक्रवर रात सुरक्षा बलों ने खोज अभियान चलाया, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि दो आतंकी शुक्रवार रात शुरुआती गोलीबारी में मारे गए, जबकि दो अन्य शनिवार शाम मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता नहीं चल सका है। मुठभेड़ की जगह से तीन हथियार भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि दो आतंकी शुक्रवार रात शुरुआती गोलीबारी में मारे गए, जबकि दो अन्य शनिवार शाम मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता नहीं चल सका है। मुठभेड़ की जगह से तीन हथियार भी मिले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं