विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

नगालैंड में घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल के 2 जवान शहीद

गृह मंत्रालय की ओर से पहले एक अलर्ट भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि म्यांमार सीमा पर आतंकी हमला हो सकता है.

नगालैंड में घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल के 2 जवान शहीद
कोहिमा: नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल के 2 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 4 अन्य घायल हो गए.  ये हमला खपलांग उग्रवादियों ने किया है. असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस समय हुई जब सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर हमला किया.

यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश के खोंसा में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, 1 जवान शहीद, 9 घायल

उन्होंने बताया कि हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच. कोनयाक शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इसमें कितने उग्रवादी हताहत हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है.​ आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से पहले एक अलर्ट भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि म्यांमार सीमा पर आतंकी हमला हो सकता है.
वीडियो : बच्चा चोरी के शक में पीट-पीट कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com