
इसरो असम में एक विशेष शोध केंद्र स्थापित करेगा..
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम राज्य सरकार शोध केंद्र के लिए इसरो को मुफ्त में भूमि मुहैया करेगी.
इसरो असम में एक विशेष शोध केंद्र स्थापित करेगा.
इसमें उपग्रह रिमोट सेंसिंग के जरिए डेटा तैयार करना शामिल है.
वैज्ञानिकों का कहना है इससे असम के विकास में तेजी आएगी. गौरतलब है कि ‘जियोस्पेटियल टेक्नोलॉजी’ किसी खास स्थान के डेटा जुटाने से संबद्ध है. रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग सटीक बाढ़ चेतावनी प्रणाली, मिट्टी के कटाव और भूस्खलन आदि को रोकने में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भारत को पहला उपग्रह 'आर्यभट्ट' देने वाले वैज्ञानिक यूआर राव नहीं रहे, जानें उनकी उपलब्धियों के बारे मेें
अधिकारियों के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसरो अध्यक्ष एएस किरन कुमार से गुरुवार को एक बैठक में कहा कि राज्य सरकार शोध केंद्र के लिए इसरो को मुफ्त में भूमि मुहैया करेगी.
VIDEO : इसरो ने लॉन्च किया पीएसएलवी सी-38, सरहद पर रखेगा नजर
राज्य सरकार इसरो के साथ इस सिलसिले में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी. सोनोवाल ने इसरो अध्यक्ष से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के साथ समन्वित करने का भी अनुरोध किया, ताकि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल पूर्वोत्तर और अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच सेतु के तौर पर किया जा सके.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं