कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार टेस्टिंग बढ़ाने की मांग हो रही है. इसे पूरा करने के लिए कोशिशें भी लगातार चल रही हैं. विदेश मंत्रालय उस 11 सदस्यीय एम्पावर्ड ग्रुप में है जिसे मेडिकल सप्लाई जुटाना था. दुनिया भर में भारत के मिशन लगातार इस कोशिश में जुटे हुए थे. चाहे उत्पादक हों या सप्लायर सबसे वही संपर्क में थे. और अब ये सभी सप्लाई- पीपीई, टेस्ट किट, थर्ममोमीटर आने शुरू हो गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है कि चीन के पांच शहरों से करीब दो दर्जन विमान 400 टन मेडिकल सप्लाई लेकर भारत पहुंच चुके हैं. अब अगले कुछ दिनों में 20 और विमान ये सब लेकर आएंगे.
इस बीच साउथ कोरिया की एक कंपनी के सहयोग से मानेसर में कोरोना एंटी बॉडी टेस्टिंग किट के लिए लगाई फैक्टरी में उत्पादन शुरू हो चुका है. इसकी क्षमता पांच लाख हर हफ्ते की है और 19 अप्रैल को पहला बैच मिल भी गया. साउथ कोरिया की एक और कंपनी से करार हुआ है और वहां से भी पांच लाख किट आने वाले हैं.
इस पर और भी काम हुआ है ...SUV की साइज की 6 हाई स्पीड टेस्टिंग मशीन अमेरिका की रोश कंपनी से आ रही हैं. हमारे रिसर्च लैब इजरायल और जर्मनी की लैब से भी संपर्क में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं