7 फ़ीट 2 इंच लंबे भारत के 19 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा को दुनिया की सबसे मशहूर लीग अमेरिका की NBA में खेलने के लिए चुना गया। उन्हें NBA की टीम डैलस मैवरिक्स ने अपनी टीम में खेलने के लिए हुए ड्राफ्ट में चुना। खेल के 71 साल के इतिहास में भारत की तरफ़ से NBA में खेलने वाले वो पहले खिलाड़ी बने।
कई साल से सतनाम सिंब भामरा अमेरिका के फ़्लोरिडा शहर की IMG अकादमी में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज बास्केटबॉल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
जब अपनी-अपनी टीमों के लिए नए और युवा खिलाड़ियों को चुनने की बारी आई तो कई टीमों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई थी। आखिरकार डैलस मैविरिक्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। डैलस ने साल 2011 में NBA का ख़िताब अपने नाम किया था और इस टीम में डर्क नोविट्ज़स्की जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं