विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

उद्धव ने दिल्ली और बिहार चुनाव में हार को लेकर बीजेपी की खिल्ली उड़ाई

उद्धव ने दिल्ली और बिहार चुनाव में हार को लेकर बीजेपी की खिल्ली उड़ाई
उद्धव ठाकरे की फाइल तस्वीर
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव अपने दम पर जीतने के उसके विश्वास को लेकर निशाना साधा और कहा कि इसी तरह से पार्टी को दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का भी विश्वास था।

उद्धव ने अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, वे (बीजेपी) बीएमसी चुनाव अपने दम पर जीतने का सपना देख रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें मुंबई की गलियां भी नहीं पता हैं। इन्हें दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का भी बहुत विश्वास था। क्या वे उन राज्यों में अपनी पार्टी का झंडा फहरा पाए?

वर्तमान में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का बीएमसी पर नियंत्रण है। बीएमसी के चुनाव 2017 में होने वाले हैं। उद्धव ने कहा कि देश में वर्तमान में असहिष्णुता पर बहस चल रही है, बाल ठाकरे ऐसे व्यक्ति थे, जो अपने को बिना किसी भय के हिंदू कहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, शिवसेना, बीजेपी, बीएमसी, Uddhav Thackeray, Shiv Sena, BJP, BMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com