सैफ अली खान पर हमले (Saif Ali Khan Attack News) की जांच मुंबई पुलिस हर एक एंगल से कर रही है. अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिस पर भी शक है उससे पूछताछ लगातार हो रही है. अब पुलिस को एक नया वीडियो मिला है. ये वीडियो शाहिद नाम के उस कारपेंटर का है, जिसे मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उससे दो बार पूछताछ भी की थी. यह वीडियो 12 जनवरी की शाम 7 बजकर 12 मिनट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शाहिद वर्सोवा के एक घर में चोरी करता दिखाई दे रहा है.
रैक से जूते चुरा रहा शाहिद
कारपेंटर शाहिद फ्लैट की शू रैक से जूते चुराता नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक शाहिद एक पेशेवर चोर है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं सैफ पर हमला करने वाले हमलावर के तार शाहिद से तो नहीं जुड़े. इसकी जंच की जा रही है. इस बीच पुलिस को नया वीडियो मिला है, जिसमें शाहिद चोरी करता नजर आ रहा है.
सैफ के हमलावर से शाहिद का क्या कनेक्शन
पुलिस के आला अधिकारी शाहिद का कनेक्शन सैफ के हमलावर से ढूढने की कोशिश में लगे हैं. बता दें कि मुंबई पुलिस ने कल शहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस शक के आधार शाहिद से पूछताछ की. हालांकि ये बात सामने आई है कि सैफ पर हमले वाले दिन शाहिद वहां पर मौजूद नहीं था. हमलावर कोई दूसरा शख्स था. पूछताछ के बाद पुलिस ने शाहिद को रिहा कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं