- उधार के पैसे न लौटाए जाने से नाराज था पुलिसकर्मी
- कार की ठोकर से हवा में उछलकर बोनट पर लटक गया शख्स
- कुछ दूर जाकर नीचे गिरा, संयोग से वह जख्मी नहीं हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई से सटे ठाणे में एक भीड़ भरे बाजार में एक पुलिसवाले ने अपनी कार से एक शख्स को कुचलने की कोशिश की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल रमेश अवाते के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैसे वह ठाणे में एक राहगीर को अपनी कार से टक्कर मार रहा है. घटना के वक्त उसने वर्दी नहीं पहन रखी थी.
कार की ठोकर से राहगीर अतुल पाथे झटका खाकर इनोवा गाड़ी की छत पर लटक गया. गाड़ी कुछ फीट तक उसे इसी हाल में लेकर चलती रही और इसके बाद वह बोनट से नीचे गिर गया. यह उसकी खुशकिस्मती थी कि वह घायल नहीं हुआ.
बताया जाता है कि अतुल ने इस पुलिसकर्मी से तीन लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं रहा था और गायब हो गया था. घटनास्थल के पास की एक दुकान में कैमरों में यह वारदात कैद हो गई.

कांस्टेबल रमेश अवाते ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर के ड्राइवर के रूप में भी काम किया था. सालस्कर 26/11 के मुंबई हमलों में शहीद हो गए थे.
कार की ठोकर से राहगीर अतुल पाथे झटका खाकर इनोवा गाड़ी की छत पर लटक गया. गाड़ी कुछ फीट तक उसे इसी हाल में लेकर चलती रही और इसके बाद वह बोनट से नीचे गिर गया. यह उसकी खुशकिस्मती थी कि वह घायल नहीं हुआ.
बताया जाता है कि अतुल ने इस पुलिसकर्मी से तीन लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं रहा था और गायब हो गया था. घटनास्थल के पास की एक दुकान में कैमरों में यह वारदात कैद हो गई.

कांस्टेबल रमेश अवाते ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर के ड्राइवर के रूप में भी काम किया था. सालस्कर 26/11 के मुंबई हमलों में शहीद हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं