विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य अनदेखी के मामलों में आदेश दिया- पीड़ितों को मुआवजा दो

मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य अनदेखी के मामलों में आदेश दिया- पीड़ितों को मुआवजा दो
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पहली बार आज निजी और सरकारी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य अनदेखी की लगभग 80 शिकायतों को सुना और पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश दिया।

इस बैठक के आयोजक जन स्वास्थ्य अभियान की सदस्य डॉक्टर लेनी चौधरी ने कहा कि सुनवाई के लिए 110 मामलों को अंतिम सूची में रखा गया था जिसमें से 80 मामलों को सभी तीन खंडपीठों ने सुना। सुनवाई करने वाली पीठों की अध्यक्षता गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि सात मामलों में समयबद्ध तरीके से मुआवजा देने का भी आदेश आज दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, Human Rights Commission, स्वास्थ्य संबंधी अनदेखी के मामले, Medical Negligence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com