विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2018

मध्य प्रदेश की रहने वाली इस महिला का वीडियो शेयर कर वीरेंद्र सहवाग ने कहा- 'सुपर वूमन', प्रणाम!

लक्ष्मीबाई सिहोर के डीएम कार्यालय में टाइपिंग का काम करती हैं. उनका वीडियो वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर शेयर किया है. 

मध्य प्रदेश की रहने वाली इस महिला का वीडियो शेयर कर वीरेंद्र सहवाग ने कहा- 'सुपर वूमन', प्रणाम!
मध्य प्रदेश की सिहोर की रहने वाली हैं लक्ष्मीबाई जिनका वीडियो वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया है
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग  ने मध्य प्रदेश के सिहोर की रहने वाली लक्ष्मीबाई का एक वीडियो शेयर कर उन्हें 'सुपर वूमन' कहा है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस महिला से युवाओं को सीख लेनी चाहिए. वीरेंद्र सहवाग लिखा, ' न सिर्फ स्पीड, लगन और कोई काम छोटा नहीं होता...सीखने और काम करने की उम्र नहीं होती है, प्रणाम!' आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की रहने वाली लक्ष्मीबाई सिहोर के डीएम कार्यालय में टाइपिंग का काम करती हैं. उनका वीडियो वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर शेयर किया है. लक्ष्मीबाई ने बताया कि बेटी के एक्सीडेंट के बाद उन्हें यह काम संभलना पड़ा ताकि वह कर्ज चुका सकें. उन्होंने आगे कि वह भीख नहीं मांग सकती हैं. इस काम में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और एसडीएम भावना विलंबे ने भी मदद की है.

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीटलक्ष्मीबाई ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वीरेंद्र सिंह ने उनका वीडियो शेयर किया है. मुझे कर्ज चुकाने और एक घर के लिये मदद की जरूरत है.​​

वीडियो : सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com