एमपी के मंत्री अखिलेश्वरानंद
भोपाल:
गौ मंत्रालय के विचार पर बात करते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मंत्रालय का गठन होगा, और वह स्वयं इसका प्रभार संभालने के लिए तैयार हैं. अखिलेश्वरानंद का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वह खत लिख चुके हैं, और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी वह मंत्रालय के गठन का आग्रह करेंगे, ताकि गोरक्षा तथा गोसेवा को आगे बढ़ाया जा सके, और अन्य राज्य भी इस कदम से प्रेरित होंगे.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास में बढ़िया गाय रखी जाती हैं, और उनकी जी-जान से सेवा की जाती है. अखिलेश्वरानंद के अनुसार, यदि सारे राज्य में उसी तरह गोसेवा की जाए, तो उनका लक्ष्य पूरा हो जाएगा, और मध्य प्रदेश देश-दुनिया के सामने सशक्त उदाहरण बनेगा.
तीसरा विश्व युद्ध गाय के कारण होगा : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि
उनका दावा है कि गोरक्षा और गोसेवा के मुद्दे पर सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी सकारात्मक है, और यह अच्छी बात है. इसी मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष भी इसी तरह सकारात्मक रुख अपनाए रहता है, तो उन्हें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का विरोध करने का कोई कारण नज़र नहीं आता, "लेकिन अगर दिग्विजय सिंह सकारात्मक सोच रखने वालों और गोसेवा करने वालों को पाखंडी और ढोंगी कहेंगे, तो मैं कहूंगा कि आपसे बड़ा ढोंगी, आपसे बड़ा कालनेमि, और आपसे बड़ा कंस कोई हो ही नहीं सकता..."
VIDEO: कंप्यूटर बाबा ने शिवराज से एक दूसरे बाबा के लिए मांगा टिकट
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास में बढ़िया गाय रखी जाती हैं, और उनकी जी-जान से सेवा की जाती है. अखिलेश्वरानंद के अनुसार, यदि सारे राज्य में उसी तरह गोसेवा की जाए, तो उनका लक्ष्य पूरा हो जाएगा, और मध्य प्रदेश देश-दुनिया के सामने सशक्त उदाहरण बनेगा.
तीसरा विश्व युद्ध गाय के कारण होगा : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि
उनका दावा है कि गोरक्षा और गोसेवा के मुद्दे पर सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी सकारात्मक है, और यह अच्छी बात है. इसी मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष भी इसी तरह सकारात्मक रुख अपनाए रहता है, तो उन्हें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का विरोध करने का कोई कारण नज़र नहीं आता, "लेकिन अगर दिग्विजय सिंह सकारात्मक सोच रखने वालों और गोसेवा करने वालों को पाखंडी और ढोंगी कहेंगे, तो मैं कहूंगा कि आपसे बड़ा ढोंगी, आपसे बड़ा कालनेमि, और आपसे बड़ा कंस कोई हो ही नहीं सकता..."
अखिलेश्वरानंद ने दावा किया कि गोसेवा के लिए यदि यह मंत्रालय बना दिया जाता है, तो उसके लिए धन जुटाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, और कैबिनेट मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री के मन में यह मंत्रालय बनाए जाने का विचार निश्चित रूप से मौजूद है.I request the Madhya Pradesh govt to constitute a cow ministry. The CM himself is a farmer & people like me will help him in this. I am getting full support from the public: Akhileshwaranand, MP Cabinet Minister pic.twitter.com/NKwmV6ZOIy
— ANI (@ANI) June 20, 2018
VIDEO: कंप्यूटर बाबा ने शिवराज से एक दूसरे बाबा के लिए मांगा टिकट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं