मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने एक कारोबारी की कार से करीब 4.11 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं. ये रकम कार में छिपा कर मुंबई भेजी जा रही थी, जहां से वापसी में कार में सोने लाने की बात कारोबारियों ने कबूली है. नोट के 31 बंडल गाड़ी के फ्लोर में स्पेशल बॉक्स बनाकर छिपाए गए थे. फंदा टोल नाके के पास पुलिस ने जब कार को रोककर तलाशी ली और उसके फर्श पर पड़ा मैट हटाया तो वहां एक बक्से जैसा कुछ दिखा, इस फ्लोर को काटकर आगे और पीछे चार बॉक्स बनाए गए थे। पुलिस ने एक बॉक्स के नट खोले तो उसके अंदर पैक किये नोटों बंडल मिले. चारों बॉक्सों को एक-एक खोला गया तो उनमें से नोटों के 31 बंडल निकले.
होटल के Ladies Toilet में पहुंच सो गया भालू, देखते ही चीख पड़ीं लड़कियां, देखें VIDEO
भोपाल में जौहरी की कार से 4.11 करोड़ कैश जब्त @ndtvindia pic.twitter.com/EPl0NJZUcm
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 5, 2019
पुलिस ने कार के साथ दिनेश लौवंशी उसके भाई भूरालाल और सोनू लोढ़ा को पकड़ा है. दिनेश ने खुलासा किया कि यह रकम सराफा व्यवसायी मधुर अग्रवाल की है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई में नकद पेमेंट करने पर सोना 2000 रुपए/ 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है. आम बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 12.5% किए जाने के बाद विदेशों से बड़े पैमाने पर सोना स्मगलिंग करके लाया जा रहा है.
3 साल की बच्ची पहुंची Beer Bar, मांगी ऐसी चीज कि देखते रह गए लोग, देखें VIDEO
ऐसे में देश के कई हिस्सों में सोना कैश पेमेंट के जरिये पहुंचाया जा रहा है. भोपाल में बुधवार को सोने के दाम 38,600 रुपए प्रति दस ग्राम थे, लेकिन बैंकिंग चैनल जैसे आरटीजीएस और चेक के जरिए भुगतान करने वालों को यही सोना 40,600 रुपए में मिल रहा है.
मलबे में दब गए थे कुत्ते के पिल्ले, रोती रही मां तो शख्स ने ऐसे निकाला बाहर, देखें VIDEO
पुलिस ने अब ये मामला इनकम टैक्स को सौंप दिया है. इस कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने चौक बाजार स्थित ज्वेलरी के दो प्रतिष्ठान जीएम गोल्ड और शुभि में सर्च और सर्वे की कार्रवाई की. इसमें विभाग को बड़े पैमाने पर मोबाइल डेटा और करोड़ों रुपए के लेनदेन का प्रमाण मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो आरोपियों के सियासी कनेक्शन की भी छानबीन कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं