विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

MP: नशे में धुत महिला मॉडल ने ग्‍वालियर की सड़क पर किया हंगामा, आर्मी के वाहन को रोककर की बहस, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि इस युवती ने सड़क के बीचोंबीच आर्मी के एक वाहन को रोक रखा है और तोड़फोड़- हंगामा कर  रही है. जब वाहन पर सवार जवान ने बाहर निकलकर रास्‍ता देने को कहा तो इस युवती ने उसे धक्‍का दे दिया और बहस करने लगी.

MP: नशे में धुत महिला मॉडल ने ग्‍वालियर की सड़क पर किया हंगामा, आर्मी के वाहन को रोककर की बहस, वीडियो वायरल
सड़क पर हंगामा करती हुई महिला मॉडल

Madhya Pradesh: दिल्‍ली की एक युवा मॉडल ने मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्‍वालियर शहर में जमकर हंगामा किया.नशे की हालत में इस 22 वर्षीय युवती की हरकतों को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ सड़क पर लग गई और  ट्रैफिक बाधित रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि इस युवती ने सड़क के बीचोंबीच आर्मी के एक वाहन को रोक रखा है और तोड़फोड़- हंगामा कर  रही है. जब वाहन पर सवार जवान ने बाहर निकलकर रास्‍ता देने को कहा तो इस युवती ने उसे धक्‍का दे दिया और बहस करने लगी.

घटना बुधवार रात 8 बजे पड़ाव चौक (Padao chowk) का बताई गई है. बाद में इसकी सूचना इलाके के पुलिस स्‍टेशन में दी गई.  जहां से एक महिला  पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और मॉडल को पुलिस स्‍टेशन ले गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com