विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2019

सार्वजनिक आयोजनों में दिग्विजय सिंह की 'गांधीगिरी', बीजेपी ने पाखंड करार दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आयोजकों से कहा- "रघुपति राघव राजाराम.." से कि जाए कार्यक्रमों की शुरुआत

सार्वजनिक आयोजनों में दिग्विजय सिंह की 'गांधीगिरी', बीजेपी ने पाखंड करार दिया
दिग्विजय सिंह ने आयोजकों से कहा है कि कार्यक्रमों की शुरुआत बापू के भजन से की जाए.
इंदौर:

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उनके मुख्य आतिथ्य वाले मंचीय कार्यक्रमों के आयोजकों के लिए विशेष अनुरोध जारी किए जा रहे हैं. इनमें यह बात अहम है कि 72 वर्षीय राज्यसभा सांसद की खास मौजूदगी वाले कार्यक्रमों की शुरुआत बापू के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजाराम.." से की जाएगी. बीजेपी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस कदम को पाखंड कहा है.

दिग्विजय के कार्यालय से जारी होने वाले उनके दौरा कार्यक्रमों में भी इन "अनुरोधों" का स्पष्ट जिक्र किया जा रहा है. आयोजकों से अनुरोध किया जा रहा है "कार्यक्रम के प्रारंभ में गांधीजी के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजाराम, ईश्वर-अल्लाह तेरे नाम" के गायन का प्रबंध करें. यदि गायक न मिलें, तो यूट्यूब से उक्त भजन को डाउनलोड कर उसे बजाने का प्रबंध किया जा सकता है."

दिग्विजय के कार्यालय से उनके सावर्जनिक कार्यक्रमों को लेकर जारी होने वाले आधिकारिक सूचना पत्र में यह भी कहा जा रहा है कि संबंधित आयोजन में इस भजन को बजाये जाने के बाद सभी श्रोता अपने स्थान पर बैठे हुए अपनी-अपनी आस्था के अनुसार अथवा अपने आराध्य या महापुरुष का स्मरण करते हुए एक मिनट का मौन रखेंगे. इसके बाद ही कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ होगा. इस चार सूत्रीय फेहरिस्त में यह बात भी शामिल है कि कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय का स्वागत केवल एक व्यक्ति करेगा और इसके लिए फूलों की माला या गुलदस्ते के बजाय महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप सूत की माला का इस्तेमाल किया जा सकता है.  इसके साथ ही, दिग्विजय कार्यक्रम के दौरान मंच पर नहीं बैठेंगे और मंच पर तभी पहुंचेंगे जब उन्हें वक्ता के रूप में वहां बुलाया जाएगा.

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राफेल जरूरी है लेकिन इसकी कीमत बताये मोदी सरकार

मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सुवेग राठी ने पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी इन अनुरोधों की "पीटीआई-भाषा" से बृहस्पतिवार को पुष्टि की. दिग्विजय के समर्थकों में शुमार राठी ने कहा, "ये अनुरोध महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के मद्देनजर जारी किए गए हैं. इनका मकसद दिग्विजय द्वारा बापू के विचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है."

RSS प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी- कहा- 'भीड़ की हत्या उस दिन बंद हो जाएगी जब...'

उधर, भाजपा ने दिग्विजय की इस कवायद को "पाखंड" करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, "कांग्रेस की सरकारों ने भारत भर में कई सड़कों के नाम तो महात्मा गांधी के नाम पर रख दिए. लेकिन देश की आजादी के बाद कांग्रेस नेता बापू के दिखाए मार्ग पर कभी नहीं चले." उन्होंने कहा, "अब भाजपा बापू की विरासत को देश-दुनिया में आगे बढ़ा रही है, तो इससे बौखलाए दिग्विजय गांधीगिरी के नाम पर पाखंड कर रहे हैं."

दिग्विजय सिंह बोले- महात्मा गांधी जिंदा होते तो कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ निकालते मार्च

VIDEO : दिग्विजय के भाई ने राहुल गांधी को बनाया निशाना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com