विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

दर्दनाक: दो बेटियों के साथ पति ने लगाई आग, तीनों की मौत, पत्नी घायल

घटना में पत्नी घायल बताई जा रही है. 

दर्दनाक: दो बेटियों के साथ पति ने लगाई आग, तीनों की मौत, पत्नी घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गरियाबंद जिले में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने दो बेटियों के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना में पत्नी घायल बताई जा रही है. 

गरियाबंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के टेमरा गांव में सुधीर कुमार पात्र (45 ) ने दो बेटियों निधि (ढाई वर्ष) और एक महीने की बच्ची के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना में पत्नी कविता पात्र (35 वर्ष) घायल है.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का बंदरबांट, जरूरतमंद ठंड से ठिठुरने को मजबूर

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि टेमरा गांव निवासी सुधीर की बीती रात पत्नी कविता के साथ विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद सुधीर ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. इस घटना में सुधीर और दोनों बेटियों की जलकर मौत हो गई वहीं पत्नी कविता झुलस गई.

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को मिली तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

IDEO: छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना के पैसे का गलत इस्तेमाल (इनपुट भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com