विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची महिला, खुले परिसर में ही करानी पड़ी डिलीवरी

मध्यप्रदेश में एक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही का मामला सामने आया है.

प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची महिला, खुले परिसर में ही करानी पड़ी डिलीवरी
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: मध्यप्रदेश में एक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही का मामला सामने आया है. अशोकनगर जिले में एक आदिवासी महिला प्रसव पीड़ा होने पर लगभग घर से आधा किलोमीटर पैदल चलकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. लेकिन यहां पहुंचकर उसने देखा कि वहां ताला लगा हुआ था. महिला ने दर्द में होने के बावजूद ताला खुलने का इंतजार किया, लेकिन काफी देर तक ताला नहीं खुला और महिला का दर्द से बुरा हाल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने खुले परिसर में ही उसका प्रसव कराया. बता दें कि एक महिला रिश्तेदार की मदद से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. यह घटना बीते शुक्रवार की है. 

यह भी पढ़ें: बिहार : नर्सिंग होम से तीन दिन के बच्चे को चुरा ले गया नकाबपोश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

जानकारी के अनुसार, यह आदिवासी महिला प्रसव पीड़ा होने पर आधा किमी पैदल चलकर प्रसूति केंद्र पहुंची थी, लेकिन दोपहर को जब वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तो वहां पर ताला लटका हुआ था. महिला प्रसव पीड़ा से तड़पते हुए करीब आधा घंटे तक ताला खुलने का इंतजार करती रही, दर्द बढ़ने पर उसने अपने साथ आई हुई एक महिला रिश्तेदार की मदद से स्वास्थ्य केंद्र के पीछे ही बच्चे को जन्म दिया. 
खुले मैदान में बच्चे का जन्म

VIDEO: खुले परिसर में बच्चे का जन्म
जन्म के आधे घंटे बाद तक नवजात धूल में ही पड़ा रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com