भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी मामले में विवादास्पद बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी किसानों से कर्ज वसूलने के लिए पहुंचेंगे, उनका गला घोंट दिया जाए और उनके हाथ तोड़ दिए जाएंगे. पार्टी के 'किसान आक्रोश आन्दोलन' में बोलते हुए जनार्दन मिश्रा ने राज्य सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
मिश्रा ने कहा, "अगर कांग्रेस या पुलिस में से कोई भी बदला लेने के मकसद से किसानों के पास आता है, तो उनके हाथ तोड़ दिए जाएंगे और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी जाएगी. भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हैं."
सांसद ने आगे आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस सरकार "विभाजनकारी और विनाशकारी" राजनीति में लगी हुई है. उन्होंने कहा, "मैं आपको बता दूं कि अगर कांग्रेस विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति करती है, तो हम ऐसा नहीं होने देंगे और विनाशकारी राजनीति को दफन कर देंगे."
Video: सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं