विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ने का मतलब सरकार विकास कर रही है : बीजेपी नेता

अभिलाष ने ये बयान अपनी यात्रा को लेकर दमोह पहुंचने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते वक़्त दिया है.

पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ने का मतलब सरकार विकास कर रही है : बीजेपी नेता
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने यह बयान दिया है
भोपाल: मध्यप्रदेश और देश में अब सरकार के विकास की बानगी जेबकतरी की घटनाओं के रूप में दी जा रही है. भाजपा के नेता ये मानते हैं कि अब देश में जेबकतरे बढ़ गए है और लोगों की जेब पर हाथ साफ़ करने के मामले सामने आने लगे हैं मतलब भाजपा की सरकारें देश का विकास कर रही है. ये बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय का है. 

किसानों की आत्महत्या पर शिवराज सरकार में मंत्री का बयान, 'सुसाइड कौन नहीं करता...'

अभिलाष ने ये बयान अपनी यात्रा को लेकर दमोह पहुंचने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते वक़्त दिया है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे मानते हैं कि जेब काटना मतलब लोगों के जेब में पैसे हैं. सरकार ने जो विकास किया उसकी वजह से युवाओं की जेब में पैसे हैं और जेबकतरे अपना काम कर रहे हैं. 


दरअसल उनकी रैली में जेबकतरी को लेकर हुई घटना पर उनसे सवाल पूछा गया था इसके जवाब में अभिलाष ने यह बात कही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com