विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

भोपाल: एटीएम का पासवर्ड चुराकर उड़ाए 13 लाख रुपये, पुलिस हैरान

भोपाल के सोनागिरी तिराहा स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को 13 लाख 16 हजार रुपये चुरा लिए.

भोपाल: एटीएम का पासवर्ड चुराकर उड़ाए 13 लाख रुपये, पुलिस हैरान
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: शहर के सोनागिरी तिराहा स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को 13 लाख 16 हजार रूपये चुरा लिए. पिपलानी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश भार्गव ने शनिवार को बताया, "प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों ने नोट भरने के लिये जिस तरह से एटीएम खोला जाता है. उसी प्रकार पासवर्ड के जरिए एटीएम खोलकर रूपयों की चोरी की है."

उन्होंने कहा कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में यह सामने आया है कि चोरी शुक्रवार रात 11.35 से शनिवार एक बजे के बीच की गयी है. इस एटीएम पर कोई गॉर्ड तैनात नहीं था.

पढ़ें: ATM को चकमा देकर निकाले 21 लाख, तरीका जान पुलिस भी रह गई हैरान

उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि किसी व्यक्ति ने पासवर्ड हासिल करके यह चोरी की है.

VIDEO : एटीएम वैन से डेढ़ करोड़ की लूट में 3 गिरफ्तार

पुलिस एटीएम में नकदी भरने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है तथा आसपास के भवनों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com