विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

MCD में जीत की घोषणा से पहले BJP ने पोस्टर में कहा 'शुक्रिया दिल्ली', सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत

MCD में जीत की घोषणा से पहले BJP ने पोस्टर में कहा 'शुक्रिया दिल्ली', सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत
एमसीडी चुनाव में जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही बीजेपी ने जारी किया जनता को धन्यवाद देता पोस्टर...
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तीनों हिस्सों में मिली शानदार जीत की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक पोस्टर लगवाकर दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दे दिया, और जीत को सुकमा के शहीदों को समर्पित भी कर दिया...

बुधवार सुबह 8 बजे एमसीडी चुनाव की मतगणना शुरू हुई थी, और लगभग 10 बजे तक रुझानों से स्पष्ट हो चुका था कि तीनों निगमों - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम व पूर्वी दिल्ली नगर निगम - में बीजेपी को शानदार बहुमत हासिल होने जा रहा है... तभी NDTV ने एक पोस्टर देखा, जिसमें मनोज तिवारी ने दिल्ली की जनता को बीजेपी को 'प्रचंड जीत' देने के लिए शुक्रिया कहा, और साथ ही यह भी कहा कि यह जीत छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को समर्पित है...

गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने बुधवार सुबह दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से की थी, और तस्वीरों में वह सूर्य को जल चढ़ाते दिख रहे थे. मनोज तिवारी एमसीडी चुनावों के नतीजों को लेकर उत्साहित बताए जा रहे थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह एक्जिट पोलों में बीजेपी की जीत की घोषणा को माना जा रहा था... लेकिन अब स्पष्ट है कि वह बीजेपी की जीत के प्रति कितने आश्वस्त थे, कि नतीजे भी घोषित होने से पहले उन्होंने यह पोस्टर लगवा दिए...
 
manoj tiwari

बुधवार को ही मनोज तिवारी ने NDTV से खास बातचीत में कहा था कि अगर आज हम जीतते हैं, तो जश्न नहीं मनाएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में कई जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा था कि उन्होंने भगवान से सबके लिए दुआ मांगी है.

इससे पहले, रविवार को NDTV से बातचीत में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि हमे लग रहा है कि हमें 225 से ज़्यादा सीटें हासिल होंगी. तिवारी का कहना था कि पार्टी प्रत्याशियों को मोदी जी के चेहरे पर वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. वह केवल डेंगू और अन्य बीमारियों पर राजनीति कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जनता को धमकाने वाले बयान देते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि हमने केजरीवाल के खिलाफ़ इस मुद्दे पर एफआईआर भी दर्ज करवाई है.

हाल ही कांग्रेस के दो दिग्गजों को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा था, हमें जो ठीक लगा, हमने उसे ले लिया. हाल ही में कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश महिला शाखा अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MCD, MCD Elections 2017, MCD Polls 2017, MCD Elections Result 2017, MCD Elections Results LIVE, NDMC, SDMC, एमसीडी, एमसीडी चुनाव परिणाम 2017, एमसीडी चुनाव परिणाम, LIVE 2017, पूर्वी दिल्‍ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्‍ली नगर निगम, उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम, MCD Election, BJP, मनोज तिवारी, Manoj Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com