नई दिल्ली:
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हैं और इस मौसम में सड़क किनारे पोस्टर आम हैं. बीजेपी ने वादे-दावे को लेकर करीब दर्जन भर पोस्टर लगाए हैं. वहीं कांग्रेस महज एक ही पोस्टर पर सिमटी है. कहीं जय वीरू की जोड़ी तो कहीं पिछली बार किए गए गठबंधन की परछाई. बीजेपी ने एक तीर से राहुल और केजरीवाल दोनों पर निशाना साधा है.
वहीं खुद के कामों की गाथा भी है और देशभक्ति के नाम पर गुजारिश भी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना कहते हैं 10-12 तरह के हमने पोस्टर डिजाइन किए हैं. तकरीबन इसके अंदर 90% हमारा पॉजिटिव काम है और जो हमने वादा किया दिल्ली की जनता के साथ कि हम अपने पॉजिटिव कामों के साथ मैदान में उतरेंगे. हम वैसे ही उतरे हैं.
पोस्टर वार में दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है जिसने दावा भी किया है और वादा भी. कांग्रेस का नहीं बीजेपी का डर है तो वोटर को डरा भी रही है, फुसला भी रही है.
वहीं कांग्रेस महज एक ही पोस्टर में अपने नारे को समेटे नजर आ रही है. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता चतर सिंह ने बताया, 'निगेटिव कैंपेन में हम विश्वास नहीं करते. अपने काम में विश्वास करते हैं. हमने केवल एक ही पोस्टर बनाया है.
वहीं पोस्टर वार से अलग पर पोस्टर के संदेश के दम पर दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मतदताओं को बूथ तक खींचने की कोशिश की है.
वहीं खुद के कामों की गाथा भी है और देशभक्ति के नाम पर गुजारिश भी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना कहते हैं 10-12 तरह के हमने पोस्टर डिजाइन किए हैं. तकरीबन इसके अंदर 90% हमारा पॉजिटिव काम है और जो हमने वादा किया दिल्ली की जनता के साथ कि हम अपने पॉजिटिव कामों के साथ मैदान में उतरेंगे. हम वैसे ही उतरे हैं.
पोस्टर वार में दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है जिसने दावा भी किया है और वादा भी. कांग्रेस का नहीं बीजेपी का डर है तो वोटर को डरा भी रही है, फुसला भी रही है.
वहीं कांग्रेस महज एक ही पोस्टर में अपने नारे को समेटे नजर आ रही है. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता चतर सिंह ने बताया, 'निगेटिव कैंपेन में हम विश्वास नहीं करते. अपने काम में विश्वास करते हैं. हमने केवल एक ही पोस्टर बनाया है.
वहीं पोस्टर वार से अलग पर पोस्टर के संदेश के दम पर दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मतदताओं को बूथ तक खींचने की कोशिश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं