विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

MCD Elections 2017: घोषणापत्र जारी कर अरविंद केजरीवाल ने किया दावा - अजय माकन की हुई अमित शाह से मुलाकात

MCD Elections 2017: घोषणापत्र जारी कर अरविंद केजरीवाल ने किया दावा - अजय माकन की हुई अमित शाह से मुलाकात
एमसीडी चुनाव के लिए आप ने जारी किया घोषणापत्र.
नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान को अब केवल चार दिन बचे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने बड़े नेताओं ने घोषणा पत्र जारी करते हुए विपक्षी दलों पर हमले भी किए. खुद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब बची नहीं. केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की अमित शाह से मीटिंग हुई है. साथ ही केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वोटर कांग्रेस को वोट देकर वोट बेकार ना करें.

आप का घोषणापत्र की प्रमुख बातें -
  • "अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली' आप के घोषणापत्र की टैगलाइन
  • एक साल में दिल्ली चमका देंगे
  • दुनिया की बेस्ट टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे
  • सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ायेंगे
  • 3 साल में डेंगू और चिकनगुनिया से दिल्ली को मुक्त कराएंगे
  • सभी नालों की सफ़ाई कराएंगे, अगले साल तक दिल्ली में जल भराव खत्म होगा
  • सभी लैंडफिल को 2019 तक खत्म करेंगे
  • नगर निगम करप्शन मुक्त होगा
  • नक्शा पास कराने में 100 मीटर तक के लिए पहले से 10-15 तैयार नक्शे अपनाने पर निगम नही आना पड़ेगा
  • 500 मीटर तक के प्लाट के लिए एप्रूव्ड आर्किटेक्ट से एप्रूव्ड कराने पर निगम आने की ज़रूरत नही
  • जितने भी लाइसेंस और सर्टिफिकेट्स वो सब ऑनलाइन कर देंगे, निगम आने की ज़रूरत नही
  • हाउस टैक्स माफ करेंगे
  • सेक्शन 177 DMC एक्ट के तहत हम हाउस टैक्स माफ कर सकते हैं
  • Conversion फीस से मुक्ति
  • पार्किंग, होर्डिंग, ठेकेदारों के माफ़िया को खत्म करेंगे
  • कॉन्ट्रैक्ट के सफाई कर्मचारी को पक्का करेंगे
  • सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह 7 तारीख को एकाउंट में आ जायेगी
  • सफ़ाई कर्मचारियों की नई भर्ती होंगी
  • नगर निगम के स्कूलों को 2 साल में बढ़िया कर देंगे, नर्सरी और केजी क्लास शुरू करेंगे
  • शिक्षकों की नियुक्ति होंगी क्योंकि बहुत कमी है शिक्षकों की
  • RWA और स्थानीय लोग से पूछकर लोकल काम होंगे
  • रेहड़ी पटरी वालों का रजिस्ट्रेशन होगा जिससे वो वसूली या रिश्वत देने से बचें
  • हेल्पलाइन शुरू करेंगे
  • किरायेदारों को बिजली पानी का लाभ मिलेगा, बिजली बिल आधा, पानी बिल माफ
  • एक साल के अंदर नगर निगम मुनाफे में आ जायेगा
  • कुत्तों और बंदरों  से निजात दिलाएंगे
  • मॉडर्न पार्किंग व्यवस्था लागू होगी
  • कच्ची कॉलोनी पक्की करने का काम जो McD की वजह से रुका था उसको तेज़ करेंगे

नीचे पढ़ें पूरा घोषणापत्र
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto
mcd aap manifesto

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली: हाथापाई को लेकर पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
MCD Elections 2017: घोषणापत्र जारी कर अरविंद केजरीवाल ने किया दावा - अजय माकन की हुई अमित शाह से मुलाकात
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Next Article
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com