
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में विधान सभा चुनावों की तरह बहुमत आने का दावा किया है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरनल सर्वे में 'आप' ने 272 में से 218 वार्डों में जीत का दावा किया है
प्रोफेशनल सर्वे एजेंसी ने 10 दिन में करीब 31,507 लोगों की राय जानी
सर्वे में 6 मुद्दों पर लोगों की राय जानी-सफाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा आदि
आम आदमी पार्टी के मुताबिक एक प्रोफेशनल सर्वे एजेंसी से उसने 7-17 अप्रैल के बीच यह सर्वे कराकर करीब 31,507 लोगों की राय जानी. सर्वे में 6 मुद्दों पर जनता की राय भी जानी जैसे सफाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और हाउस टैक्स. पार्टी के मुताबिक लोगों ने दिल्ली सरकार के कामों को सराहा है. हाउस टैक्स का वादा जनता को बहुत पसंद आ रहा है जबकि बिजली, पानी, गंदगी और भ्रष्टाचार इस चुनाव के सबसे अहम मुद्दे हैं.
सर्वे जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने बताया कि जहां तक वोट शेयर की बात है तो आप को 51.2%, बीजेपी को 28.1%, कांग्रेस को 9.2 % वोट मिल .यानी 'आप' का वोट यहां 2015 के विधानसभा के वोट शेयर के मुकाबले 3.2% और बीजेपी का 4.2% फीसदी कम हो रहा है जबकि कांग्रेस का भी वोट 0.5% फीसदी कम हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं