विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

"पार्टी नहीं चलेगी" : मुंबई के पब में छापा, सेलिब्रिटीज समेत 34 पर COVID नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप

पुलिस ने कहा कि पब के खुलने का समय स्थानीय नगर निकाय तय करती है. वर्तमान में पब के रात 11.30 बजे तक खुलने की अनुमति है. ड्रैगनफ्लाई पब सुबह चार बजे तक चलने के लिए सवालों के घेरे में है.

"पार्टी नहीं चलेगी" : मुंबई के पब में छापा, सेलिब्रिटीज समेत 34 पर COVID नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप
मुंबई के ड्रैगनफ्लाई पब में पुलिस का छापा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • मुंबई के एक पब में पुलिस ने मारा छापा
  • कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
  • सेलिब्रिटीज समेत 34 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट अब भी बरकरार है. महाराष्ट्र में COVID के खतरे को देखते हुए बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का आदेश जारी हुआ है. पुलिस ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन (Covid Rules Violation) के आरोप में मुंबई के एक पब में मंगलवार सुबह-सुबह छापेमारी की. छापेमारी के बाद 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें हस्तियां और स्टाफ शामिल हैं. जिन पर केस हुआ है, उनमें 27 ग्राहक और सात पब के कर्मचारी हैं. 

यह केस मुंबई के ड्रैगनफ्लाई पब के निर्धारित समय से ज्यादा देर खुलने और मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे महामारी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में दर्ज किया गया है.  

पुलिस ने कहा कि पब के खुलने का समय स्थानीय नगर निकाय तय करती है. वर्तमान में पब के रात 11.30 बजे तक खुलने की अनुमति है. ड्रैगनफ्लाई पब सुबह चार बजे तक चलने के लिए सवालों के घेरे में है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के विशेष दस्ते ने रात करीब 2.30 बजे छापा मारा था. 

ब्रिटेन में  कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या टाइप (mutant coronavirus strain) के सामने आने के कारण संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों मे नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सोमवार से राज्य  महानगरपालिका क्षेत्रों में 14 दिनों तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये नाइट कर्फ्यू आज 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा.

वीडियो: महाराष्ट्र के बड़े शहरों में 5 जनवरी तक‍ नाइट कर्फ्यू

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com