महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (Saroj Ahire)ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सभी को चौंका दिया. महिला विधायक अपने ढाई महीने के बेटे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा,'मैं अब एक मां हूं, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं.' बता दें कि एनसीपी विधायक सरोज अहिरे 30 सितंबर को ही मैं बनी थीं.
महाराष्ट्र: NCP विधायक सरोज अहिरे ढाई माह के बच्चे को लेकर विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं, कहा- मेरे लिए दोनों रोल अहम pic.twitter.com/svmVwxXWkU
— NDTV India (@ndtvindia) December 19, 2022
सरोज अहिरे ने कहा, “मैं मां भी हूं और विधायक भी हूं” और ये दोनों कर्तव्य महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मैं अपने बच्चे को यहां लेकर आई हूं." सरोज अहिरे ने कहा, 'मेरा बच्चा बहुत छोटा है, मेरे बिना रह नहीं सकता, इसलिए मुझे बच्चे को लाना पड़ा.' उन्होंने कहा, 'पिछले ढाई वर्षों से कोरोना के कारण नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए मैं अपने मतदाताओं के लिए जवाब लेने आई हूं. विधानसभा क्षेत्र के कई अहम मुद्दे हैं, जिन्हें विधानसभा में उठाने की जरूरत है.'
विधानसभा परिसर में फीडिंग रूम या क्रैच की होनी चाहिए सुविधा
सरोज अहिरे ने कहा कि वह अपने बच्चे को रोजाना सदन में लाना चाहेगी, ताकि वह काम के साथ-साथ अपने बच्चे का भी ख्याल रख सकें. उन्होंने कहा, 'हालांकि सदन परिसर में महिला विधायकों के लिए कोई फीडिंग रूम या क्रैच की सुविधा नहीं है. मुझे लगता है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. कुछ बंदोबस्त करने चाहिए, ताकि अधिक संख्या में महिला विधायक अपने नवजात बच्चों को साथ ला सके.'
धनंजय मुंडे ने किया ट्वीट
NCP नेता धनंजय मुंडे ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “विधायक सरोज अहिरे ने आज अपने ढाई महीने के प्रशंसक के साथ विधान सभा सत्र में भाग लिया. ताई ने मात्र ढाई महीने के बच्चे के साथ कार्य में भाग लेकर क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है.”
देवळालीच्या @NCPspeaks आमदार सौ. @SarojAhire113 ताई आज आपल्या अडीच महिन्यांच्या प्रशंसकला घेऊन विधिमंडळ अधिवेशनात सहभागी झाल्या आहेत.अवघ्या अडीच महिन्यांच्या बाळाला घेऊन कामकाजात सहभागी होऊन ताईंनी मतदारसंघाप्रति जबाबदारी आणि कर्तव्य परायणतेचे उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्थापित केले आहे pic.twitter.com/ZXcFUh5bpi
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) December 19, 2022
सरोज 2019 में विधायक चुनी गई थीं. उसके बाद फरवरी 2021 में उनकी शादी हो गई थी. नासिक के डियोलाली (Deolali) निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सरोज ने समय पर सदन पहुंचने के लिए अपने परिवार के साथ 500 किलोमीटर का सफर तय किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं