विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

26/11 आतंकी हमले की नौवीं बरसी पर मुंबई पुलिस करेगी 'सलामी कार्यक्रम' का आयोजन

मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को मुंबई में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

26/11 आतंकी हमले की नौवीं बरसी पर मुंबई पुलिस करेगी 'सलामी कार्यक्रम' का आयोजन
मुंबई आतंकी हमला (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को मुंबई में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. घटना की नौवीं बरसी पर शहर की पुलिस 'सलामी कार्यक्रम' का आयोजन करेगी.'

एक अधिकारी ने बताया कि कल सुबह मरीन लाइन के पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक में मुंबई पुलिस 'सलामी कार्यक्रम' का आयोजन करेगी. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर, शहर के पुलिस आयुक्त दत्ता पदसलगिकर, मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह, पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

यह भी पढ़ें - 26/11 आतंकी हमले की जांच में शामिल पुलिस अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

गिरगांव चौपाटी पर स्थित सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओम्बले के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी स्थान पर ओम्बले की सहायता से पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज होटल, गेटवे ऑफ इंडिया, कैफे लियोपोल्ड, कामा अस्पताल और सेंट जेवियर्स कॉलेज के निकट रंग भवन लेन सहित पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई के जिन प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया था, वहां हजारों लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - 26/11 मुंबई हमला : फांसी से पहले कसाब ने पुलिस अफसर से कहा था, आप जीत गए

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर और किरेन रिजीजू एवं महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करेंगे.

VIDEO: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद जल्द रिहा होगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com