विज्ञापन

लापता बच्चों और लड़कियों की तलाश, जानें क्या है मुंबई पुलिस का 'ऑपरेशन शोध'

मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध बच्चा दिखाई देता है, तो  विनम्रता से बच्चे के पास जाएं और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.

लापता बच्चों और लड़कियों की तलाश, जानें क्या है मुंबई पुलिस का 'ऑपरेशन शोध'
लापता बच्चों को ढूढने के लिए मुंबई पुलिस का ऑपरेशन आज से शुरू
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने लापता बच्चों और महिलाओं का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन (Mumbai Police Operation Shodh) शुरू किया है. ऑपरेशन शोध नाम का ये विशेष अभियान 17 अप्रैल से 30 मई तक चलेगा. इस ऑपरेशन के तहत मुंबई पुलिस लपाता लड़कियों और बच्चों को ढूढने की कोशिश करेगी. इस अभियान का मकसद 18 साल से कम उम्र के लापता या किडनैप बच्चों और शहर भर में लापता 18 साल से ज्यादा उम्र की लापता लड़कियों का भी पता लगाना है. 

लापता बच्चों और लड़कियों को ढूढ रही मुंबई पुलिस

ऑपरेशन 'शोध'  के तहत, मुंबई पुलिस हर पुलिस स्टेशन स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लापता बच्चों और लड़कियों का पता लगाने और उन्हें फिर से मिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. शहर की पुलिस ने इस मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों और बाल कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों से भी सहयोग मांगा है.

'संदिग्ध बच्चा दिखे तो सूचित करें'

मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध बच्चा दिखाई देता है, तो  विनम्रता से बच्चे के पास जाएं और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें. डायल 100 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी जा सकती है. 

मुंबईकर से पुलिस की खास अपील

अभियान के तहत पुलिस ने लोगों को रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों, होटलों, दुकानों पर देखे जाने वाले बच्चों और सड़कों पर कूड़ा बीनने या भीख मांगते पाए जाने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. नागरिकों को उन मामलों की रिपोर्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जहां नाबालिग बच्चे घरेलू कामों में लगे पाए जाते हैं या बिना किसी अभिभावक के घूमते पाए जाते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com