
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर रायगढ़ किले में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह ने रायगढ़ किले में कहा कि शिवाजी महाराज महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, उनकी एकता की विरासत देश के लिए प्रेरणा. शाह ने मुगल शासक औरंगजेब पर कहा कि वह शासक जिसने स्वयं को आलमगीर कहा, मराठों से लड़ा और महाराष्ट्र में पराजित होकर मरा. स्वतंत्रता की शताब्दी में महाशक्ति बनने का भारत का संकल्प शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरित है.
अमित शाह शाह के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उदयनराजे भोसले और राज्य मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले भी थे. उदयनराजे भोसले और शिवेंद्रसिंह भोसले मराठा योद्धा राजा के वंशज हैं. केंद्रीय मंत्री सुबह पुणे से रायगढ़ पहुंचे.
इससे पहले, शाह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रायगढ़ किले के पास पाचाड में शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. शाह रायगढ़ किले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रायगढ़ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुनील तटकरे के साथ सुतारवाड़ी स्थित उनके आवास पर दोपहर का भोजन करेंगे. तटकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दोपहर के भोज के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होगी.
दोपहर के भोज पर बैठक रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री पद को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच मतभेद की पृष्ठभूमि में हो रही है. फडणवीस ने कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे को प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था, लेकिन शिवसेना के विरोध के बाद उन्हें इस निर्णय पर रोक लगानी पड़ी, जो इस पद पर भरत गोगावले को नियुक्त करना चाहती थी. राकांपा सांसद ने कहा कि भोजन पर बैठक में प्रभारी मंत्री का मुद्दा एजेंडे में नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं