विज्ञापन

मुंबई के भिवंडी में सड़क के गड्ढे ने ली युवक की जान, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

युवक की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार और सड़क  से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मुंबई के भिवंडी में सड़क के गड्ढे ने ली युवक की जान, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
  • महाराष्ट्र के भिवंडी में 18 वर्षीय युवक यश राजेश मोरे गहरे गड्ढे में गिरने से घायल हो गया था
  • घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी
  • मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भिवंडी:

महाराष्ट्र के भिवंडी में खस्ताहाल सड़कों ने एक युवक की जान ले ली. दरअसल, 18 वर्षीय युवक यश राजेश मोरे जो कवाड़, मडकचा पाड़ा का निवासी है की मौत सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरने की वजह से हो गई. हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार और सड़क  से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क लंबे वक्त से खराब है और उसपर जगह-जगह गड्ढे हैं लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. 

अब उनकी इस लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई है और लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोगों के प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और मौके पर पुलिस को तैनात करना पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक दोषियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वो शांत नहीं बैठेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com