विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2019

2014 की 'मोदी लहर' VS 2019 : पहले राउंड की वोटिंग में हर सीट का मतदान प्रतिशत

Voting Percentage 2019 : साल 2014 के लोकसभा चुनाव में क्या-क्या वोटिंग प्रतिशत रहा है यह भी जानना अहम है क्योंकि पिछले चुनाव में यूपीए सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और मोदी लहर में बंपर वोटिंग हुई थी.

2014 की 'मोदी लहर' VS 2019 : पहले राउंड की वोटिंग में हर सीट का मतदान प्रतिशत
देश की 91 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के 20 राज्यों में पहले चरण की वोटिंग
91 सीटों पर मतदान
कई जगहों पर ज्यादा अंतर नहीं
नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण का मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अब सबकी नजर वोटिंग प्रतिशत (Voting Percentage) पर है. वहीं निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ईवीएम के क्षतिग्रस्त होने के 15 मामले प्राप्त हुए. निर्वाचन उपायुक्त संदीप जैन ने कहा कि 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में फैली 91 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान 15 घटनाओं की जानकारी मिली है, जिसमें छह घटनाएं अकेले आंध्र प्रदेश से हैं. जन सेना के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता को अनंतपुर जिले के गूटी में एक ईवीएम मशीन तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया. जैन ने कहा कि ईवीएम क्षतिग्रस्त करने की पांच अन्य घटनाएं अरुणाचल प्रदेश से, दो मणिपुर, और एक-एक बिहार और पश्चिम बंगाल में घटी हैं. उन्होंने कहा, "हमें शिकायतें मिली हैं और ईवीएम क्षतिग्रस्त करने में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी." लेकिन इस बार जिन राज्यों में पहले चरण में वोटिंग हुई वहां साल 2014 के लोकसभा चुनाव में क्या-क्या वोटिंग प्रतिशत (Voting Percentage) रहा है यह भी जानना अहम है क्योंकि पिछले चुनाव में यूपीए सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और मोदी लहर में बंपर वोटिंग हुई थी.

अमित शाह के NRC पर दिए गए बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उठाया सवाल, लिखा- यह बहुत गलत

क्या कहते हैं इस बार और पिछले बार के आंकड़े  (Voting Percentage)

  • अंडमान निकोबार : 1 सीट- साल 2014 में 70.66%, इस बार 70.67%
  • आंध्र प्रदेश : 25 सीटें-  साल 2014 में 78.71%, इस बार 73%
  • अरुणाचल प्रदेश : 2 सीटें-  साल 2014 में 78.61%, इस बार 66%
  • असम : 5 सीटें-  साल 2014 में 78.64%, इस बार 68%
  • बिहार में 4 सीटें- साल 2014 में 51.81.%, इस बार 
  • छत्तीसगढ़ में 1 सीटें- साल 2014 में 59.31.%, इस बार 56%
  • जम्मू-कश्मीर में 2 सीटें- साल 2014 में 56.59%, इस बार 57%
  • लक्षद्वीप में 1 सीटें- साल 2014 में 86.61.%, इस बार 66%
  • महाराष्ट्र में 7 सीटें- साल 2014 में 63.82.%, इस बार 56%
  • मणिपुर में 1 सीटें- साल 2014 में 83.98.%, इस बार 78.2%
  • मेघालय में 2 सीटें- साल 2014 में 68.79.%,इस बार 67.16%
  • नागालैंड में 1 सीट- साल 2014 में 87.82.69%, इस बार 78%
  • ओडिशा में 4 सीट- साल 2014 में 74.63%, इस बार 68%
  • सिक्किम में 1 सीट- साल 2014 में 83.33%, इस बार 69%
  • तेलंगाना में 17 सीट- साल 2014 में 85.92%, इस बार 81.8%
  • त्रिपुरा में 1 सीट- साल 2014 में 61.69%, इस बार 60%
  • उत्तर प्रदेश में 8 सीट- साल 2014 में 65.74%, इस बार 63.69%
  • उत्तराखंड में 5 सीट- साल 2014 में 61.62%, इस बार 57.85%
  • पश्चिम बंगाल में 2 सीट- साल 2014 में 82.87, इस बार 81%
  • मिजोरम में 1 सीट- साल 2014 में 61.69, इस बार 60%

उत्तराखंड: भाजपा सरकार से नाराज 800 से अधिक मतदाताओं ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

देश के सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में जानिए​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: