विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2019

यूपी सरकार के राज्यमंत्री ने साधा निशाना, बोले- 'अयोध्या में बाबर के बचे निशान ढूंढने जा रहीं हैं प्रियंका'

उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ बोर्ड के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा.

यूपी सरकार के राज्यमंत्री ने साधा निशाना, बोले- 'अयोध्या में बाबर के बचे निशान ढूंढने जा रहीं हैं प्रियंका'
यूपी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ बोर्ड के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका अयोध्या क्यों जा रही हैं, अयोध्या तो श्रीराम जन्मभूमि है. कांग्रेस के लोगों ने राम के अस्तित्व पर सदा उंगली उठायी है. इसके बाद यह लोग वहां क्या तलाशने जा रहे हैं. रजा ने कहा, "प्रयाग कुंभ और बरसाने की होली में ये लोग कभी गए नहीं. अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव निकल गया, कभी गए नहीं. अब वहां क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि प्रियंका अयोध्या में बाबर के निशान ढूंढने अयोध्या जा रही हैं लेकिन वहां अब वह भी नहीं बचा है."

UP के मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, बच्चे अब नहीं पहनेंगे कुर्ता पायजामा...

उन्होंने कहा, "यह लोग साइबेरियन पक्षी हैं, मौसम देखकर निकलते हैं. इस सब ड्रामेबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. कभी ट्रेन से यात्रा करना, कभी नाव से इधर-उधर जाना, यह सब पिकनिक मनाने के तरीके हैं. इन सब ड्रामेबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. हां, यह जरूर है कि इस बीच उन्हें मोदी जी का विकास जरूर दिखेगा."

स्कूलों, थानों के बाद योगी सरकार ने लखनऊ के हज दफ्तर पर भी भगवा रंग चढ़ाया

प्रियंका गांधी 27 मार्च को अयोध्या जा रही हैं. वे इस दौरान वह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगी. इसके बाद वे अयोध्या में रोड शो करेंगी.

Video: कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये : राहुल

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com