दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. इसे केंद्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राज्य माना जाता है. इस राज्य में दो प्रमुख राजनीतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सत्ता में बने रहे हैं. यहां लोकसभा चुनाव के अलावा 18 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हुए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनावों (Tamil Nadu Elections) में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक ने 37 सीटें जीती थीं. बीजेपी (BJP) ने एक सीट और एस रामदास के नेतृत्व वाली पट्टली मक्कल काची ने एक सीट जीती थी. राज्य का प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक तत्कालीन पार्टी संरक्षक एम करुणानिधि के नेतृत्व में एक भी सीट नहीं जीत सका था. तमिलनाडु की जनसंख्या 7.21 करोड़ है. राज्य में कुल 4,20,83,544 मतदाता हैं जिनमें से 2,07,58,857 पुरुष मतदाताओं और 2,13,23,767 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
Tamil Nadu Election Result Live Updates
- डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, 'मैं तमिलनाडु की जनता को इस शानदार जीत के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं डीएमके कैडर और गठबंधन के सहयोगियों को धन्यवाद कहता हूं. हम करुणानिधि स्मारक जाएंगे और इस जीत को उन्हें समर्पित करेंगे.'
DMK chief MK Stalin: I thank people of Tamil Nadu for the resounding victory. I would like to thank DMK cadres and allies. We will go to Karunanidhi's memorial and dedicate this victory to him. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/KvKMBln5G3
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में डीएमके 36, एआईडीएमके 2 पर आगे चल रही.
- अब तक मिले रुझानों के मुताबिक डीएमके 35 और एआईएडीएमके 3 सीटों पर आगे चल रही है.
- चेन्नई में डीएमके हेडक्वार्टर के बाहर जश्न का माहौल है. डीएमके यहां
- तमिलनाडु में डीएमके 36, एआईएडीएमके 2 सीटों पर आगे चल रही है.
- चेन्नई में डीएमके हेडक्वार्टर के बाहर जश्न का माहौल है. डीएमके यहां 22 सीटों पर आगे चल रही है.
#TamilNadu: Celebrations outside DMK headquarters in Chennai; According to Official EC trends, DMK is leading on 22 seats pic.twitter.com/rWYr7DfBjQ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- थूथुक्कुडी से डीएमके की कनिमोई करुणानिधि आगे चल रही हैं.
- कन्याकुमारी से कांग्रेस के वसंतकुमार एच आगे चल रहे हैं.
- कांचीपुरम से डीएमके के सेल्वम जी. आगे चल रहे हैं.
- तिरुवल्लूर से कांग्रेस के डॉ के जयकुमार आगे चल रहे हैं
- तिरुवन्नमलई से डीएमके के अन्नादुरई सीएन आगे चल रहे हैं.
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 229 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है.
Official EC trends: BJP leading on 229 seats, Congress leading on 56 seats #ElectionResults2019
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के रुझानों में बीजेपी कुल 162 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 51 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Official EC trends: BJP leading on 162 seats, Congress leading on 51 seats #ElectionResults2019 https://t.co/Auk1g5Ses8
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- अभी तक आए 300 सीटों के रुझानों में बीजेपी 182 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है. निर्गुट 46 हैं.
- शुरुआती रुझानों में डीएमके 4 सीटों पर आगे चल रही है.
- सुबह 8 बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.
- गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
- एनडीटीवी पर पाएं पल-पल का अपडेट
DMK के संरक्षक एम करुणानिधि (M Karunanidhi) और AIADMK की प्रमुख जे जयललिता (J Jayalalitha) की मृत्यु के बाद यह पहला चुनाव है. AIADMK और DMK दोनों ने राष्ट्रीय दलों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ क्रमशः चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए सहमति व्यक्त की. चुनाव (Tamil Nadu Elections 2019) में कई अन्य दल शामिल हुए हैं जिनमें दिनाकरन की एएमएमके या अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम, अभिनेता से नेता बने कमल हसन की एमएनएम या मक्कल नीडि मैम हैं.
तमिलनाडु में लोकसभा सीटें:- तिरुवल्लुर, अरकोनम, नीलगिरी, अरनी, पेरम्बलुर, चेन्नई सेंट्रल, पोलाची, चेन्नई उत्तर, रामनाथपुरम, चेन्नई दक्षिण, सलेम, चिदंबरम (एससी), शिवगंगा, कोयंबटूर, श्रीपेरंबदूर, कुड्डलोर, तेनकासी (एससी) ), धर्मपुरी, तंजावुर, डिंडीगुल, थेनी, इरोड, थुथुकुडी, कल्लाकुरिची, तिरुचिरापल्ली, कांचीपुरम (एससी), तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी, तिरुप्पुर, करूर, तिरुवल्लूर (एससी), कृष्णगिरि, तिरुवन्नमलेरी, तिरुवन्नमलमणि , नागपट्टिनम (एससी), विरुधुनगर और नमक्कल हैं. यहां के 39 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से सात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल...
Tamil Nadu Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद के एग्जिट पोल के अनुसार केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस को 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां एआईएडीएमके- बीजेपी को 11 सीटें मिलने की संभावना है. उधर, India TV-CNX के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को 26 और एआईएडीएमके- बीजेपी को 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं, News 24-Todays Chanakya के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को तमिलनाडु में 31 और एआईएडीएमके- बीजेपी को 6 सीटें आ रही हैं. इसी तरह Aaj Tak- Axis My India के सर्वे में 34-38 सीटें डीएमके-कांग्रेस को और एआईएडीएमके- बीजेपी को 0-4 सीटें दी गई हैं.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 ।Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 ।Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं