विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

Election 2019: NDTV ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा- अगर PM मोदी और अमित शाह आपके पास आएं तो क्या कहेंगे, शॉटगन ने दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा से जब यह सवाल पूछा गया कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह उनके पास आएं तो वह क्या कहेंगे?

पटना साहिब:

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए और बिहार की पटना साहिब सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के लिए एक शब्द में अपने तेवर दिखाए और वो शब्द था- खामोश. एनडीटीवी के प्रणय रॉय से बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, 'अब समय आ गया है कि पीएम मोदी अपना झोला उठाएं और चले जाएं.' गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के फैसले के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, 'मेरे विरोधी मेरा क्या कर सकते हैं? हम तो फकीर हैं जी, झोला उठाएंगे और चल देंगे.'

ये भी पढ़ें: Polls 2019: BJP छोड़ने के मेरे फैसले की वजह से आडवाणी जी के आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं रोका- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा से जब यह सवाल पूछा गया कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह उनके पास आएं तो वह क्या कहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कहूंगा खामोश, आपको सवालों का जवाब देना होगा. लोगों के सवालों का जवाब दो और उत्तरदायी बनो. आप केवल 'शूट और स्कूट' पॉलिसी नहीं अपना सकते और ना भाग सकते हैं. यहां आएं और लोगों का सामना करें.'   

सिन्हा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को 'टू मैन आर्मी, वन मैन शो' पार्टी बताया. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, 'वह जनता का सामना कर रहे हैं, हर जगह वह लोगों की दस्तक महसूस कर रहे हैं. कई लोग विपक्ष में गए हैं. चीजें साफ हैं कि हमारे आदरणीय पीएम मोदी 23 मई को दोबारा पीएम नहीं बनेंगे.' 

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?

सिन्हा ने कहा, 'ममता बनर्जी हमारी दोस्त हैं और आयरन लेडी (ममता) ने सही कहा था कि वह (पीएम मोदी) एक्सपाइरी डेट हो गए हैं. वह (पीएम मोदी) जहां भी जाना चाहते हैं, मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं. पीएम कहते थे कि वह अपना झोला उठाएंगे और चल देंगे तो अब समय है कि वह झोला उठाएं और चले जाएं.'


   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Election 2019: NDTV ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा- अगर PM मोदी और अमित शाह आपके पास आएं तो क्या कहेंगे, शॉटगन ने दिया ये जवाब
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;