भाजपा (BJP) नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में टिकट काटने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी के इस फैसले को 'अपमानजनक और शर्मनाक' बताया है. साथ ही कहा कि ऐसी उम्मीद 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन' से ही की जा सकती है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रहे आडवाणी (LK Advani) 75 साल से उम्र वाले पार्टी के उन 10 नेताओं में शामिल हैं, जिनका इस बार टिकट काटा गया है. आडवाणी की संसदीय सीट गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उतारा गया है. अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
आडवाणी इस फैसले को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं, सूत्रों ने बताया, 'उन्हें टिकट न मिलना मुद्दा नहीं है, लेकिन जिस तरीके से उनका टिकट काटा गया है, वह अपमानजनक है. किसी भी बड़े नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया.'
जयाप्रदा आईं, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा गए, पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ीं आज की 10 बड़ी खबरें
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पिता तुल्य, परम पूजनीय, अनुभवी, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, गुरु और भारतीय जनता पार्टी के सर्वश्रेष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनकी सहमति और अनुमति के बिना चुनावी राजनीति से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.'
on the seats). It has come as a rude shock & that too at this juncture of his illustrious political career, though it was only expected in this autocratic rule of 1 man show & 2 men army. This action is not only disgraceful, in very poor taste & disappointing
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 27, 2019
proper & befitting reply to this injustice done to our stalwarts & seniors in this elections! May God forgive you!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 27, 2019
BJP के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में होंगे शामिल, पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव
पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा को साइडलाइन किए जाने के बाद से वह पार्टी और उसके नेतृत्व पर कई सालों से निशाना साधते रहे हैं. पार्टी ने अभी तक उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्क कार्रवाई नहीं की. वहीं पार्टी ने इस बार उनकी सीट से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को टिकट दिया है.
सिन्हा ने इसके साथ ही ट्वीट किया है, 'राजनीतिक करियर के इस मोड़ पर यह हैरान कर देने वाला कदम है. हालांकि, यह वन मैन शो और टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन में ही इसकी उम्मीद की जा सकती है. यह कदम अपमानजक और शर्मनाक है.'
साथ ही उन्होंने लिखा है, 'लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और शांता कुमार का अपमान हुआ है. इससे पूरे देश को दुख हुआ है. लोग इस फैसले से भौंचक्के हैं. एक बार फिर मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ किए गए अन्याय का लोग उचित जवाब न दें. भगवान आपको माफ करे.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को होली की बधाई के साथ ही दी ये सलाह, कहा- मैं आपके साथ हूं
Video: कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं