
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे और जाएंगे..जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे, उस दिन सब हार जाएंगे. एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उन के बारे में बात करने के लिए.' बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में कुछ पर्चों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था, जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी (Atishi) को लेकर अपशब्दों की भरमार थी. 'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई थीं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. इस पर्चे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी प्रत्याशी को लेकर अपशब्द लिखे गए थे.
Gautam Gambhir: Main CM sahab ko bolna chahunga ki chunaav aenge-jaenge. Jis din aap apna zameer aur imaan haar jaenge us din sab haar jaenge. Ek seat jeetne ke liye agar aap aisa ghinona arop laga sakte hain to mere pas zyada shabd nahi hain un ke baare main baat karne ke liye pic.twitter.com/W1POxEKHOi
— ANI (@ANI) May 25, 2019
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर को एक कानूनी नोटिस भेजा था और उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. नोटिस में गौतम गंभीर से यह मांग की गई थी कि वह केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से और लिखित में माफी मांगे. इसमें गंभीर को नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सही तथ्य डालने को कहा गया था और ऐसा करने में नाकाम रहने पर उपयुक्त कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई थी.
VIDEO: जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी स्पीच के दौरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं