विज्ञापन
This Article is From May 12, 2019

6वें चरण के चुनाव में गांधी परिवार ने दिया वोट, राहुल और प्रियंका ने पीएम मोदी पर इस तरह साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ, दिल्ली में मतदान करने पूरा गांधी परिवार पहुंचा.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ, दिल्ली में मतदान करने पूरा गांधी परिवार पहुंचा. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के साथ निर्माण भवन पहुंची. वहीं सुरक्षा कर्मियों से घिरे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तुगलक लेन के अपने घर से पास के पोलिंग बूथ पर पैदल ही पहुंचे. वोट देने के बाद वह वापस घर चले गए और उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया. राहुल ने पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हमारे कुल चार मुद्दे थे. सबसे अहम था बेरोजगारी,  भ्रष्‍टाचार और राफेल मुद्दा. हमने प्‍यार की राजनीति की. हम प्‍यार से जीतेंगे. मोदी ने नफरत की राजनीति की.'

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर में आई खराबी को राहुल गांधी ने खुद किया ठीक, देखें वीडियो

वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोधी एस्टेट में अपने घर के बगल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वोट देने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये स्‍पष्‍ट है कि बीजेपी हार रही है. अगर मोदी जी ने 50 घंटे तपस्‍या की होती तो इतनी नफरत नहीं फैलाते. बुद्ध के मुताबिक जितने भी अपशब्द कहे गए, सारे को अस्वीकार कर बोलने वाले को लौटा दिया है.' 

जबकि बीजेपी के संगठन महामंत्री राम लाल ने बीजेपी की जीत का दावा किया. राम लाल ने NDTV से कहा,  इस बार लोगों को लगता है कि सुरक्षा, सम्‍मान और समृद्धि सबसे अहम मुद्दे हैं. लोग जानते हैं कि देश किसके हाथ में सुरक्षित है. लोग निरंतरता के पक्ष में हैं.'

ये भी पढ़ें:छठे चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता राजकुमार चौहान BJP में शामिल

इन राजनीतिक दावों के बीच दिल्ली में छठे दौर के मतदान के दौरान काफी कुछ नया दिखा. मत देने वालों में पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने अमेरिका से भारत आईं उर्वशी भी थी और 1951 में पहले लोकसभा चुनाव में मतदान कर चुके हीरा लाल भी. उर्वशी ने एनडीटीवी से कहा, ‘हर वोट सरकार बदल सकता है. मेरे लिए सबसे अहम मुद्दा है- शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और आतंकवाद पर नकेल. मैने यही सोच कर मतदान किया है.'

वीडियो- यह संविधान बचाने वाला चुनाव है : अयोध्‍या में बोलीं प्रियंका गांधी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: