देश में 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) का छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोदी एस्टेट स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. वोट डालकर बाहर आने के बाद प्रियंका ने मीडिया से बात की. प्रियंका ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपने देश के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. यही बात ध्यान में रखकर मैंने वोट किया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कांग्रेस की जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आईं. उन्होंने कहा इस बार बीजेपी स्पष्ट रूप से हार रही है.
EXCLUSIVE: एनडीटीवी से बोलीं प्रियंका गांधी, बीजेपी को फायदा पहुंचाने से पहले मैं जान दे दूंगी
Congress General Secretary for UP (East), Priyanka Gandhi Vadra after casting her vote in Delhi: It's a really important election because we are fighting to save democracy, for our country, and keeping that in mind I cast my vote.#Phase6 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Te7u4LYsFf
— ANI (@ANI) May 12, 2019
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया ली गई जिसमें उन्होंने कहा था कि खान मार्केट क्लब और अभिजात्य वर्ग के कुछ लोग उनकी छवि बिगाड़ रहे हैं लेकिन उनकी ये छवि तपस्या से बनी है, बिगड़ नहीं सकती. इस पर प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी ने 50 घंटे भी तपस्या कर ली होती तो वे इस तरह नफरत भरी बातें नहीं फैलाते.
यह भी पढ़ें: ...जब प्रचार के दौरान सांप से खेलने लगीं प्रियंका गांधी, देखें VIDEO
प्रियंका ने कहा कि जनता बीजेपी (BJP) से त्रस्त है और इस बार वह वोट के जरिए जवाब देने जा रही है. खासतौर से उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि जहां-जहां वे जाती हैं वहां लोग बीजेपी से परेशान दिख रहा है और वहां बीजेपी हार रही है.
प्रियंका से जब उनके, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के बारे में लोगों टिप्पणियां करने की बात लेकर सवाल किया तो इस पर प्रियंका ने गौतम बुद्ध की एक कहानी जिक्र करते कहा कि वे अपशब्दों को अस्वीकार कर बोलने वाले को ही लौटा देती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं