विज्ञापन
This Article is From May 14, 2019

पीएम मोदी के 'बालाकोट हमले' को लेकर किए गए दावे पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, कहा- अब तो आप जनता के रडार पर आ गए हैं...

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने रोड शो के समापन के बाद कहा कि जुमला ही बोलता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था क्लाउडी है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में.

पीएम मोदी के 'बालाकोट हमले' को लेकर किए गए दावे पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, कहा- अब तो आप जनता के रडार पर आ गए हैं...
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर किया तंज
नई दिल्ली:

पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा बालाकोट हमले को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने तंजा किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की राजनीति की सच्चाई सामने आने के बाद अब वह जनता के रडार पर आ गये हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने रोड शो के समापन के बाद कहा कि जुमला ही बोलता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था क्लाउडी है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में. ध्यान हो कि पीएम मोदी ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खराब मौसम के बावजूद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के मिशन को मंजूरी दी थी. यह विशेषज्ञों के सुझाव के विपरीत था, क्योंकि उनका (प्रधानमंत्री) का मानना था कि आसमान में बादल छाये रहने के कारण भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तानी रडार के दायरे में नहीं आयेंगे. राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि वह कहते थे कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. फिर 30,000 करोड़ रुपये का राफेल घोटाला किसने कराया? "चौकीदार चोर है" के नारों की गूंज के बीच कांग्रेस महासचिव ने नुक्कड़ सभा में कहा कि वह इतने बडे़ रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने खुद तय कर लिया कि एक ऐसी कम्पनी जंगी जहाज बनायेगी जिसने इस तरह के विमान आज तक नहीं बनाये हैं. इस कम्पनी को जमीन दे दी गयी और ठेका भी दे दिया गया. सरकारी कम्पनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) से ये विमान नहीं बनवाये गये.

प्रियंका गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, साथ दिखे एमपी मुख्यमंत्री कमलनाथ- देखें Video

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वह इतने बडे़ रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने सोचा कि मौसम क्लाउडी है और वह ऐसा काम करेंगे, तो रडार पर नहीं आयेंगे. लेकिन वह जनता के रडार पर आ गये हैं. चाहे बारिश का मौसम हो या खुली धूप हो, सब समझ गये हैं कि इनकी राजनीति की सचाई क्या है. मौजूदा लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों को घसीटे जाने पर प्रियंका ने पलटवार किया.

मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा टि्वटर पर कर बैठे बड़ी गलती, खुद की करवाई फजीहत

उन्होंने कहा कि जैसे स्कूल में कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो दौड़ में हारने का पूर्वाभास होते ही खुद ही गिर पड़ते हैं और दूसरे बच्चों पर झूठा दोष मढ़ते हुए कहते हैं कि उन्होंने लात मारकर या धक्का देकर उन्हें गिरा दिया. देश के पीएम की आज यही स्थिति हो गयी है. वह चुनावों में कह रहे हैं कि नेहरू जी ने ऐसा किया, इंदिरा जी ने ऐसा किया और राजीव जी ने वैसा किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि अरे इस सदी में तो आइये और सवाल कर रही जनता को बताइये कि आपने पिछले पांच सालों में उसके लिये क्या किया है. कांग्रेस महासचिव ने मोदी पर सत्ता के अहंकार के कारण देश के आम आदमी से दूरी बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका घूमने का मौका मिल गया. वह ओबामा जी और चीन के राष्ट्रपति से गले मिल लिये. वह जापान में ढोल बजाकर आ गये.

वोट डालने के बाद प्रियंका ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 50 घंटे भी तपस्या की होती तो न फैलाते इतनी नफरत

उन्होंने पाकिस्तान में बिरयानी भी खा ली. लेकिन वह पिछले पांच सालों में अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक भी गरीब या किसान के घर नहीं गये. क्या आपने उन्हें एक भी आम देशवासी से गले मिलते देखा है? प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अखबार में छपी फोटो में प्रधानमंत्री को एक बच्चे को गोद में लेकर उसे चूमते देखा. लेकिन फोटो के नीचे कैप्शन लिखा था कि यह बच्चा (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह का पोता है. मैं तो सोच रही थी कि वह मेरी बात मानकर किसी आम देशवासी के बच्चे को दुलार रहे हैं. लेकिन बात कुछ और ही निकली. कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री पर सीधा आक्रमण जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने आपको जितने वचन दिये थे और आपमें जितनी उम्मीदें जगायी थीं, उनका उन्होंने सरासर निरादर किया है. लोकतंत्र में सबसे बड़ा कायर नेता वह होता है जिसमें जनता की आवाज सुनने की हिम्मत नहीं होती. एक ऐसे नेता आज आपके प्रधानमंत्री हैं जिनमें आपकी आवाज सुनने की हिम्मत नहीं है.

प्रियंका गांधी ने ट्यूमर से पीड़ित बच्ची के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, इलाज के लिए अपने प्राइवेट प्लेन से भेजा एम्स

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवाद के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह कैसा राष्ट्रवाद है जो महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, किसानों और नौजवानों को सुरक्षित नहीं रख सकता?" नोटबंदी को देश की जनता के लिये बड़ा सदमा करार देते हुए प्रियंका ने कहा, "नोटबंदी के बाद बैंकों की कतार में एक भी उद्योगपति नहीं लगा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के एकमात्र नेता थे, जो नोटबन्दी के समय लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर कतार में खड़े थे. लेकिन इस बात को लेकर इनके (भाजपा के) तमाम नेताओं ने राहुल का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि जटिल करों से भरी जीएसटी प्रणाली से छोटे दुकानदारों की कमर टूट गयी है और वे दु:खी होकर अपना कारोबार बंद करने तक पर विचार कर रहे हैं. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
पीएम मोदी के 'बालाकोट हमले' को लेकर किए गए दावे पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, कहा- अब तो आप जनता के रडार पर आ गए हैं...
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com