चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सामने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने पर कांग्रेस महासचिव ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग से नोटिस मिला है. सवालों के जवाब देते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, 'बच्चे खेल रहे थे, मै उतरी उनसे मिलने के लिए, उन्होंने कुछ नारे लगाए. जैसे ही उन्होंने गलत तरह के नारे लगाए, मैंने उनको रोका और कहा कि बेटा, ये वाले नहीं अच्छे अच्छे नारे लगाओ. मैं मां हूं बच्चों को गलत संस्कार नहीं दे सकती, आपने भी वीडियो देखा होगा. इसे ग़लत एडिट करके दिखाया जा रहा है.
चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ईसी एक संवैधानिक संस्था है, उसे अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए. जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि आप अपने भाषणों में राफेल का नाम क्यों नहीं लेती हैं, क्या आपको वो जमीनी मुद्दा नहीं लगता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल लगता है, भ्रष्ट्राचार भी मुद्दा है. किसान और रोजगार भी मुद्दा है. किसानों को ठगा गया है. वहीं चुनाव बाद गठबंधन में मायावती को पीएम बनाने की शर्त का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ये फैसला राष्ट्रीय स्तर के नेता तय करेंगे. राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर प्रियंका ने कहा कि मुझे 41 सीटों पर काम दिया गया है. उस काम को मैं कर रही हूं. आगे जो होगा वह सब मिलकर तय करेंगे.
विरासत की जंग : रैली में बोले तेज प्रताप- मैं हूं बिहार का दूसरा लालू यादव
गौरतलब है कि बच्चों के अधिकारों के शीर्ष निकाय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बच्चों के उपयोग के मामले में नोटिस जारी किया है. मीडिया को शिकायत अथवा शिकायतकर्ता के बारे में ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है. एनसीपीसीआर ने कहा है कि यह शिकायत उस वीडियो को लेकर है जिसमें बच्चे प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं. आयोग ने अपने इस नोटिस में चुनाव प्रचार में बच्चों के प्रयोग को लेकर आपत्ति प्रकट की है.
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को पत्र लिखकर किया वादा- कांग्रेस सरकार आते ही पूरे होंगे रुके हुए काम
यह भी उल्लेख किया गया है कि बंबई उच्च न्यायालय के चार अगस्त, 2014 को दिये आदेश में कहा गया है कि बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल नहीं किया जाना चाहिये. आयोग ने कांग्रेस महासचिव गांधी (Priyanka Gandhi) को तीन दिन के भीतर ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है. उनसे उन बच्चों के नाम, पते की जानकारी के साथ यह भी पूछा गया है कि नारेबाजी किस जगह हुई थी और वहां पर बच्चे किस तरह पहुंचे?
Video: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- जान दे दूंगी, लेकिन BJP को फायदा नहीं पहुंचने दूंगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं