विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार(10मई) को तीन जनसभाएं संबोधित करेंगे. वह 11 बजे हरियाणा के रोहतक में, फिर हिमाचल प्रदेश के मंडी में दोपहर 2.20 बजे जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम चार बजकर 5 मिनट पर होशियारपुर, पंजाब में तीसरी जनसभा में बोलेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 10 मई को हरियाणा के हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दिन में 11 बजे हिसार लोकसभा क्षेत्र में  पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद वह दोपहर साढ़े 12 बजे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दादरी-रावलधी बाईपास, उत्सव गार्डन के पास दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
 

राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा के बयान को बताया गलत, कहा - यह एक त्रासदी से, इससे पीड़ा हुई. उन्‍होंने कहा कि पित्रोदा से माफी मांगने को कहूंगा.
आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी को मानहानि नोटिस भेजा.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 84 दंगों को लेकर दिए अपने बयान पर कहा, 'जो बयान मैंने दिया उसे पूरी तरह तोड़ मरोड़कर पेश किया गया क्‍योंकि मेरी हिंदी ठीक नहीं है. मेरे कहने का मतलब था जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में 'बुरा' का अनुवाद नहीं कर पाया.'

राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का बचाव करते हुए शाह ने कहा : राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा अपने अतीत से नहीं बच सकते.

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का दावा - भाजपा 55 से ज्यादा नई सीटें जीतेगी, पश्चिम बंगाल में 23 से ज्यादा और ओडिशा में 13-15 सीटें मिलेंगी.
इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 2014 में आई 282 सीटों से अधिक सीटें प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करेगी : अमित शाह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में कहा : बंगाल की खाड़ी से बीजेपी का ऐसा तूफान उठा है हमारी ममता दीदी घबरा गई हैं. और इतना ज्‍यादा घबरा गई हैं कि जब यहां पे फानी तूफान आता है और हमारे पीएम बार बार उनको फोन करते है तब भी उनका फोन नहीं उठाती हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में सिखों को बनाया गया निशाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की रैली में फिर साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की चुनावी रैली में 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर साधा निशाना.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए मेरे बयान के शब्दों को बीजेपी तोड़मरोड़कर पेश कर रही है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: